ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला शातिर अपराधी हुआ गिरफ्तार.






रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक रिपोर्ट।।



डिहरी ऑन सोन/रोहतास :-आज दिनांक 12/09/2025 को डेहरी नगर थाने की पुलिस ने बैंक के एटीएम में प्रवेश कर सहायता के नाम कार्ड को बदल कर ठगी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के घर छापेमारी कर ठगी के पैसे से खरीदे गए आभूषण व विभिन्न बैंकों के 33 एटीएम कार्ड, घटना को अंजाम देने के समय पहने गए कपड़े को बरामद किया। गिरफ्तार रूपेश कुमार उर्फ संजय कुमार ने अब तक 40 लाख रुपये की ठगी की है। नगर थाना में शुक्रवार को जानकारी देते हुए एएसपी सह एसडीपीओ अतुलेश झा ने बताया गत 3 सितंबर को नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड स्थित स्टेट बैंक के नीचे एटीएम से 3000 रुपये निकालने इंद्रपुरी थाना क्षेत्र की कटार गांव निवासी प्रभावती कुमारी पहुंची। तभी एक अनजान व्यक्ति उसे राशि निकालने में सहयोग का भरोसा देने पंहुचा और चालाकी से एटीएम कार्ड बदल फरार हो गया। थोड़ी देर बाद उसके खाते से 95 हजार 95 रुपये निकासी का मैसेज आया। इस संबंध में डेहरी नगर थाना में प्राथमिकी की गई। उन्होने बताया कि इस मामले के उद्भेदन के लिए एक टीम का गठन किया गया। जिसमें एसआई विश्वजीत कुमार व अंजनी कुमारी, संतोष कुमार अरुण, सिपाही मुकेश कुमार व गौतम कुमार को शामिल किया गया। जिले व यहां घटित ठगी की घटनाओं की एटीएम में लगे सीसीटीवी के फोटो की जांच की गई। जांच में इसकी पहचान हुई। जिसके बाद के नासरीगंज के वार्ड आठ निवासी 28 वर्षीय अंतरराज्यीय ठग रुपेश कुमार उर्फ संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इसके पास से विभिन्न बैंकों के 33 एटीएम कार्ड, एक फर्जी आधार कार्ड, सोने की एक तीन अंगूठी, एक बाली व अपराध के समय पहने गए शर्ट, पेंट व टोपी बरामद की गई। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार ठग पर डेहरी, डालमियानगर, अकोढ़ी गोला, सासाराम नगर थाना, औरंगाबाद जिले के दाउदनगर व दिल्ली के कमला नगर मार्केट थाने में एक दर्जन से प्राथमिक की गई है। दिल्ली कमला नगर मार्केट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर एक बार जेल भी गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post