आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में आज शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग (बिपीएससी) द्वारा संचालित 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा केंद्र पर 480 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के सफल और कदाचारमुक्त संचालन के लिए परीक्षा से पूर्व विद्यालय प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक राज नारायण सिंह के नेतृत्व में कल शुक्रवार को विद्यालय के सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं परीक्षा से संबंधित नियमों तथा निर्देशों की जानकारी दी गई। निदेशक आनंद सिंह ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि सभी परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की मूलभूत असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
Tags
#EDUCATION
