ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पुलिस ने बाइक चोर को मोटरसाइकिल तथा नगदी सहित बरामद किया,मिली सफलता.




महराजगंज:- पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत श्यामदेउरवां पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा कर एक शातिर चोर को दबोच लिया। आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल और बिक्री की रकम बरामद हुई है।

चौकी प्रभारी परतावल अमित कुमार सिंह व टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुहम्मदपुर नहर पुलिया के पास से सेराज पुत्र फैयाज (निवासी जहूपिपरा थाना भिटौली, उम्र 33 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से हीरो पैशन प्रो बाइक (UP 56 U 1465), चोरी की गई दूसरी बाइक पल्सर (UP 56 AS 0481) की बिक्री से प्राप्त ₹4550 नकद और एक मोबाइल बरामद हुआ।

10 सितंबर को अहिरौली निवासी इजहार अहमद की बाइक चोरी होने पर मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी जांच में यह सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

        प्रभारी महराजगंज

           कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post