ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

राजद प्रखंड अध्यक्ष जगदीश यादव ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस और क्या कुछ आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।

 


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले कांडी प्रखण्ड मुख्यालय अवस्थित कांडी बाजार में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष जगदीश यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जहां उन्होंने कहा कि जब नरेश प्रसाद सिंह विधायक नहीं भी थे, उस समय भी उन्होंने मिशन जन कल्याण के तहत समाज व जनहित के लिए काफी सेवा किया है। अब तो विधायक बनते ही धरातल पर विकास दिखना प्रारम्भ हो गया। उन्होंने कहा कि कांडी बाजार स्थित सड़क की स्थिति नारकीय थी। स्थानीय लोगों ने विधायक नरेश प्रसाद सिंह से संपर्क साधा। विधायक ने तत्काल संज्ञान लिया। जेसीबी व ट्रेक्टर के माध्यम से साफ-सफाई कराई गई। विधायक ने स्क्यूटिव इंजीनियर व उक्त सड़क के संवेदक से बात कर पीसीसी पथ निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया। प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि उक्त पथ निर्माण कार्य प्रारंभ करवाना विधायक की अथक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बनिया मुहल्ला की सड़क भी कीचड़ में तब्दील हो गई थी।


जल-जमाव के कारण स्थानीय लोग काफी परेशान थे। साथ ही बाजार तक आवागमन करने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतें होती थीं। जनहित की समस्या का समाधान करने वाले विधायक नरेश प्रसाद सिंह द्वारा यह सब कार्य कराते देख विरोधियों की पूंछ खड़ी हो गई। कुछ तो ऐसे भी लोग हैं जो कहते फिरते चल रहे हैं कि बाजार में जो पीसीसी पथ का निर्माण हो रहा है, मैं ही करवा रहा हूँ। जबकि समस्या वर्षों से यथावत थी, तब विरोधी कहाँ थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा मात्र एक बार आग्रह करने पर बीते जन्माष्टमी पर्व पर भी विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने साफ-सफाई अभियान चलाकर महावीर मंदिर तक जाने वाली सड़क पर जमी कीचड़ से निजात दिलवाई थी। वहीं विनोद चंद्रवंशी ने कहा कि जन्माष्टमी पर्व पर तीन ट्रेक्टर व एक जेसीबी लगाकर पूरे बाजार क्षेत्र, महावीर मंदिर व बनिया मुहल्ला की सड़क पर गंदगी की अम्बार की साफ-सफाई विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कराई थी। उसी समय विधायक ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही पीसीसी पथ व नाली निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। अब जब निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ तो कुछ लोग मुफ्त में ही अपना श्रेय लेना चाह रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। मौके पर तबरेज आलम, अनिल गुप्ता, सत्यनारायण पासवान, मिथलेश यादव, ब्रजेश यादव, विनोद राम, रामव्रत विश्वकर्मा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post