मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद । आज दिनांक 16/09/2025 नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना में नवरात्र एवं दुर्गापूजा के अवसर पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से टंडवा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी थाना प्रभारी संजय कुमार एवं सब इंस्पेक्टर विनय कुमार ने की, जिसमें स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, प्रबुद्ध नागरिकों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि दशहरे का त्योहार हर्षोल्लास, भाईचारे एवं शांति के साथ मनाया जाए। कार्यकारी थाना प्रभारी ने शराबबंदी कानून के सख्त अनुपालन पर जोर देते हुए कहा कि अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि शांति बनाए रखते हुए, आपस में मिल-जुलकर नवरात्रि एवं दशहरे का त्योहार मनाएं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि टंडवा बाजार, रामनगर, एकडारा, बसडीहा, इटवां सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। डीजे बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा और अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।कार्यकारी थानाध्यक्ष ने कहा कि दशहरे कि जुलूस के आड़ में किसी भी प्रकार की निजी रंजिश निकालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी से मीटिंग में आए हुए जन प्रतिनिधियों से आपसी सौहार्द एवं धार्मिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की।
बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अनुपालन करवाने की ज़िम्मेदारी लेते हुए शांतिपूर्ण तरीक़े से तेहवार बनाने की बात कही । बैठक में उपस्थित पूर्व मुखिया प्रतिनिधि एवं समाजसेवी अभय बैध, टंडवा पंचायत मुखिया रामप्रसाद राम पैक्स अध्यक्ष टंडवा अश्विनी कुमार सौरभ,पंचायत समिति सदस्य विवेक कुमार राज, हामिद ख़लीफ़ा,बिरजू कुमार, प्रभु राम, मो० मुमताज अली, समाजसेवी अरुण कुमार सिंह , समाजसेवी अरविंद बैद , वार्ड सदस्य सुनील चौधरी वार्ड सदस्य रमज़ान अली ,राजू कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।नवरात्रि एवं दुर्गापूजा शांति से मनाएं और शांति बनाने में पुलिस का सहयोग करें!
