ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ़ ने एक बच्ची को उसके परिजन को किया सुपुर्द.

 


 ATH NEWS 11:-आज दिनांक 26.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक रेसुब पोस्ट डेहरी ऑन सोन से सुचना प्राप्त हुआ कि एक बच्ची  सासाराम स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर गाड़ी संख्या 12321 अप हावड़ा मुंबई मेल से उतरी है, जिसे खोज बिन कर सूचित करे l उक्त सुचना के अनुपालन में निरीक्षक सासाराम संजीव कुमार के दिशा निर्देश पर ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह साथ स्टाफ सासाराम स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो पर खोजबीन किया गया l खोजबीन के क्र्रम में प्लेटफार्म संख्या 04 के बीच वाले यात्री शेड  के पास फूट ओवर ब्रिज के निचे एक नावालिग बच्ची  उम्र करीब 13 वर्ष को पाया गया जिससे पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम सोनम कुमारी उम्र करीब 13 वर्ष पिता संजय यादव ग्राम बलिया कोठी वार्ड -7 थाना नासरीगंज  जिला रोहतास  बतायी तथा बतायी कि वह घर से अपने नाना सूबेदार सिंह के साथ कोडरमा जाने के लिए डेहरी ऑन सोन स्टेशन आये थे l डेहरी ऑन सोन स्टेशन  पर मेरे नाना बिस्कुट लेने के लिए गए थे तभी डेहरी ऑन सोन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02  एक गाड़ी आकर रुका जिसमे मै ग़लती से चढ़ गयी ,ट्रेन में चढ़ने के बाद मालूम चला कि यह गाड़ी कोडरमा स्टेशन नहीं जाएगी बाद मै सासाराम स्टेशन पर उतर गयी l बाद उक्त बच्ची को प्रेम पूर्वक काउंसलिंग करते हुए आरपीएफ पोस्ट सासाराम कार्यालय पर लाया गया तथा इसकी सुचना बच्ची के नाना को दी गयी l सुचना उपरांत बच्ची के नाना सूबेदार सिंह, पिता-स्व0श्री पति सिंह, निवासी- बलिया कोठी वार्ड -7 थाना नासरीगंज  जिला रोहतास बिहार रेसुब पोस्ट सासाराम पर उपस्थित हुए ,जिहें उचित सत्यापन उपरांत बच्ची को सौपा गया

Post a Comment

Previous Post Next Post