ATH NEWS 11:-सादर अवगत कराना है, कि आज दिनांक- 26.09.2025 को गाड़ी संख्या 22307अप (हावड़ा - बीकानेर एक्सप्रेस) सासाराम रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 पर समय 08:00 बजे आई तथा अपने निश्चित ठहराव के उपरांत समय 08:02 बजे खुलकर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किया। उसी दौरान एक महिला अपने 13 वर्षीय बालक के साथ चढ़ गई, जब पता चला कि ये गलत ट्रैन में चढ़ गए हैं, महिला चलती गाड़ी से उतरने के क्रम में प्लेटफार्म नंबर 02 पर गिर गई। जिसको देख स्टेशन ड्यूटी में तैनात अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह साथ स्टॉफ त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला के पास पहुंचे तो देखा कि उक्त महिला के पीछे सर में चोट लगी जिससे खून बह रहा हैं ,तत्काल आरपीएफ़ द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया जिनका नाम अंशी कुमारी पाण्डेय पति गणेश पाण्डेय निवासी ग्राम करहगर,थाना करहगर,जिला रोहतास (बिहार) बताया। आगे पूछताछ में बताई कि वह अपने बच्चे के साथ गाड़ी संख्या 12321 अप (मुंबई मेल) में सासाराम से मिर्जापुर की यात्रा करने के लिए सासाराम स्टेशन पर आए थे। जो गलती से गाड़ी संख्या 22307 अप (हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस) में चढ़ गए जब उक्त गाड़ी खुली और उनको पता चला कि हम लोग गलत गाड़ी में चढ़ गए हैं चलती गाड़ी से उतरने के क्रम में गिर गई। बाद मेरे चिल्लाने पर सहयात्रियों द्वारा एसीपी कर उक्त गाड़ी को रोका गया। बाद उक्त महिला को उपचार के लिए ले जाने के क्रम में मौके पर उनके परिजन आ गए जिनके द्वारा प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने हेतु लेकर चले गए।
चलती ट्रैन से गिर कर महिला हुई घायल, आरपीएफ़ ने बचाई जान.
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0
