ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों से निकाली गई कलश यात्रा।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले कांडी  प्रखंड के सभी भागों में  सोमवार को शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर विभिन्न  दुर्गा पूजा पंडालों से कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या श्रद्धालु भक्तों ने महावीरी झंडा गाजे बजे के  साथ हाथ में कलश लिए कलश  यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु भक्तों ने पैदल पांव सोन कोयल तथा सतबहिनी झरना तीर्थ देव स्थल स्थित पंडी नदी में पैदल पांव चल कर स्नान ध्यान के पश्चात विद्वान पंडितो द्वारा अभिमंत्रित कलश में जल भर कर पुनः अपने-अपने पूजा पंडाल पहुंचकर कलश को स्थापित कर नवदुर्गा का पाठ प्रारंभ हुई। पूरे प्रखण्ड क्षेत्र में भक्ति की बयार बह रही है।चारो तरफ से भक्ति गीतों की स्वर सुनाई पड़ रही है।सोमवार को कांडी में तीन जगह,रतनगढ़ ,बहेरवा, नैनाबार,करमा, शिवरी,पतीला सहित कई अन्य पूजा पंडालों से कलश यात्रा निकाली गई।कांडी मुख्य सड़क के किनारे हजारों की संख्या में महावीरी ध्वज लगाए गए हैं।प्रखण्ड में लगभग 82 विभिन्न पूजा पंडालों में दुर्गापूजा का आयोजन किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post