ATH NEWS 11:-आज दिनांक -22.09.2025 को गाड़ी संख्या 12302 डाउन *(नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस)* सासाराम स्टेशन डाउन लाइन से सुबह समय करीव 6:44 बजे पास कर रही थी, इसी दौरान सासाराम स्टेशन के पश्चिमी छोर पर एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म न 03 से प्लेटफॉर्म न 02 पर रेलवे लाइन पार करके जा रहा था जो राजधानी एक्सप्रेस से टकराने से मौत हो गयी । अविलंब राजकीय रेल थाना सासाराम को सूचित किया गया जहां से अवर पुलिस निरीक्षक विश्वेश्वर शर्मा साथ स्टाफ पहुंचे, शव को कब्जा में लेकर शव को ट्रैक से हटकर परिचालन चालू किये।
मौके पर ही उसके साथ सतना से आ रहे एक मित्र से पूछताछ करने पर मौजूद उसके मित्र अनूप कुमार उम्र 30 वर्ष पिता राम कुमार सिंह निवासी झलखोरा थाना करगहर जिला रोहतास ने बताया कि *मृतक- सरोज कुमार उम्र 25 वर्ष पिता मूसा चंद्रवंशी निवासी तोरनी थाना शिवसागर जिला रोहतास (बिहार)* सतना (मध्य प्रदेश)में रहकर मज़दूरी का काम करता था ।और दुर्गा पूजा में छूटी लेकर घर जा रहा था ।इसी दौरान रेलवे लाइन पार करने के दौरान यह हादसा हो गया है। मौके की कागजी कार्रवाई के उपरांत राजकीय रेल थाना सासाराम द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है व पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजवाया गया है।
