ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बजाज ऑटोमोबाइल शोरूम का फीता काटकर किया गया उद्घाटन।

  गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी नवरात्र प्रारम्भ के पहले दिन प्रखण्ड मुख्यालय कांडी में दो नये प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया। कांडी - मझिआंव मुख्य सड़क स्थित बिजली सब स्टेशन के सामने सुपर पावर बजाज ऑटोमोबाइल शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शमीम खलीफा, समाजसेवी पंकज सिंह,जिला पार्षद प्रतिनिधि दिनेश कुमार डॉ फिरोज व  अन्य ने फीता काटकर शो रूम का उद्घाटन किए।। शो रूम के प्रोप्राइटर खुर्शीद आलम ने बताया कि हमारे इस प्रतिष्ठान में कोई भी बाईक खरीदने पर एक निश्चित उपहार कस्टमर को दिया जा रहा है।कस्टमर को एक बजाज मिक्सचर मशीन व एक ब्रांडेड हेलमेट एक बाइक के खरीद पर उपहार स्वरूप दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों से इस बेहतर उपहार का लाभ उठाने की अपील किया है।


              उधर मुख्य बाजार स्थित महावीर मन्दिर के नजदीक राम नाथ जेनरल एंड किराना स्टोर का  शुभ उद्घाटन फीता काटकर किया गया।पंचायत मुखिया विजय राम,राजद प्रखंड अध्यक्ष  जगदीश यादव,उप मुखिया दिलीप राम व श्याम किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किए। स्टोर के प्रोप्राइटर राम नाथ प्रसाद ने कहा कि हमारे इस स्टोर में लोगों को खुदरा व थोक में समान उचित रेट पर उपलब्ध होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post