गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पतरिया पंचायत के सड़की गांव में नलजल योजना के माध्यम से पाइप बिछाया जा रहा है। एक ओर विकास तो हो रहा है, किंतु दूसरी ओर विनाश भी किया जा रहा है। उक्त बातें युवा समाजसेवी बाबू खान ने कही। उन्होंने कहा कि नलजल योजना के तहत कार्य जारी है। वहीं पाइप बिछाने की लिए पीसीसी पथ को तोड़ा भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि 15-20 फिट की दूरी पर सैकड़ों जगहों पर पीसीसी पथ को तोड़ा जा रहा है। यदि तोड़ा भी जा रहा है तो उसे पुनः ठीक नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पीसीसी पथ कांडी-मझिआंव मुख्य सड़क से मिलती है। वर्षों से पुरानी जर्जर सड़क थी। बड़ी मुश्किल से पीसीसी पथ का निर्माण हुआ है। अब नलजल योजना के तहत विकास तो किया जा रहा है, किंतु सड़क को तोड़कर विनाश भी किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से संवेदक को कहा है कि शीघ्र तोड़े गए पीसीसी पथ को ठीक कराया जाए। मौके पर मोहम्मद बादशाह अली, जोखन राम, नन्हकू चंद्रवंशी, रामचन्द्र चंद्रवंशी, बेचन खान, लाडेन खान, कोमल पाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
