गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- जहां एक ओर गरीब किसान गरीबी का मार झेल रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर प्रकृति का भी मार स्वीकार कर रहें। तीसरे में तो जनवितरण प्रणाली के दुकानदार सीधे पेट पर ही लात मार रहे हैं, जो असहनीय पीड़ा है। जी हां, मामला है गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह पंचायत का। जहां कुरकुटा गांव के लाभुकों ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार प्रवेश राम पर गंभीर आरोप लगाया है।मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष जवाहर राम के नेतृत्व में मंगलवार को काफी संख्या में लाभुक प्रखण्ड कार्यालय पहुंच कर उक्त दुकानदार के विरुद्ध जमकर बवाल काटा। वहीं लाभुकों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर राशन वितरण कराने व जनवितरण प्रणाली के उक्त दुकानदार पर कानूनी कार्यवाई करने की मांग की। लाभुकों ने बताया कि जुलाई, अगस्त सितम्बर तीन महीने की राशन जनवितरण प्रणाली के दुकानदार प्रवेश राम द्वारा लगातार आश्वासन दिया जाता रहा, किंतु राशन वितरण नहीं किया गया। अंत में दुकानदार ने तानाशाही दिखाते हुए बोल दिया कि जहां जाना है, वहां जाओ। मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा।
इस कड़वी बात से आक्रोशित लाभुकों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के पास आवेदन देकर राशन दिलाने की मांग की। आवेदन में सुरेन्द्र पासवान,मोबिना खातून, अख्तरी बीबी, हसबुन बीबी, रीना देवी, मैमून बीबी, आशा देवी, विमला देवी, हुस्नआरा बीबी, चिंता देवी, बसंत राम, द्वारिका राम, हजरत अली, परवेज आलम, सुदामा पासवान, संजू देवी, बेबी देवी, रवीना बीबी सहित ढाई दर्जन से अधिक कार्डधारी लाभुकों का हस्ताक्षर शामिल है। उक्त सभी लाभुकों ने कहा कि हमसभी भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। छोटे-छोटे बच्चों के साथ पूरे परिवार का भोजन मात्र सरकारी राशन से ही चलता है। लगातार तीन महीने से राशन नहीं मिलने के कारण हमलोग बेसहारा हो चुके हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष जवाहर राम ने तंज कसते हुए कहा कि प्रखण्ड के किसी पंचायत में धरातल पर कोई विकास नहीं दिख रहा है। जब ठीक समय पर लाभुकों के बीच सरकारी राशन का भी वितरण नहीं हो पा रहा है तो आखिर जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी कर क्या रहे हैं, यह समझ से परे है।
उक्त सभी लाभुकों के बीच जल्द राशन का वितरण होना चाहिए। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने कहा कि जनवितरण प्रणाली के उक्त दुकानदार व पंचायत मुखिया को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। इसमें पंचायत मुखिया की उदासीनता रवैया स्पष्ट रूप से झलक रहा है। जब उक्त दुकानदार राशन नहीं दे रहा था तो पहले या दूसरे माह में ही जानकारी दी जानी चाहिए थी, किंतु लाभुकों को लगातार तीन महीने तक राशन नहीं मिला, यह अत्यंत शर्मनाक बात है। स्पष्टीकरण के बाद गंभीरता पूर्वक जांच कर उचित कार्यवाई की जाएगी।