ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डीएलएसए सचिव निभा रंजन लकड़ा के निर्देश पर लीगल लिट्रेशी सेमिनार का किया गया आयोजन।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी-प्रखण्ड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विधिक सहायता केन्द्र कांडी के तत्वावधान में डीएलएसए सचिव निभा रंजन लकड़ा  के निर्देश पर लीगल लिट्रेशी सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्डेन आर उषा ने की। इस सेमिनार में वर्ग 9 ,10 व 11 की छात्राएं वार्डेन व शिक्षक शामिल हुए।इस सेमिनार में संविधान, अंधविश्वास,नशा मुक्ति,डायन प्रथा सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम में शामिल छात्राओं को देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जीवनी व कठिन परिस्थितियों में आगे बढ़ने के लिए बताया गया। वार्डेन आर उषा ने इस तरह के जागरूकता अभियान बराबर करने की बात कही।इस तरह के कार्यक्रम से बच्चियों को कई तरह की जानकारी मिलेगी।कार्यक्रम का संचालन पीएलवी राम नरेश मेहता ने की।मौके पर पीएलवी परशु राम,शिक्षिका पूजा मिश्रा ,सुषमा कुमारी,खुशी कुमारी,मदन कुमार, बसंत राम,श्रवण कुमार मेहता सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post