ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शशांक शेखर के ट्वीट करने के बाद मंत्री ने संज्ञान लिया: रोज़ 4 किमी पैदल जाकर मोची का काम करते हैं भोलाराम,बैटरी चालित ट्राइसाइकिल की मांग को लेकर सड़क पर बैठे !

  गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 




एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के डुमरसोता गांव निवासी भोलाराम बीते कई दिनों से सरकार से बैटरी चालित ट्राइसाइकिल की मांग कर रहे हैं। विकलांग भोला राम शारीरिक रूप से कमजोर होने के बावजूद भोलाराम रोज़ाना करीब 4 किलोमीटर गांव से बाहर जाकर मोची का काम करते हैं और अपनी रोज़ी-रोटी चलाते हैं।

जरूरत पड़ने पर भोला राम भीख मांगते है.

स्वयंसेवी संस्था दृष्टि यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान सचिव शशांक शेखर ने ट्विट कर सरकार से आग्रह किया जिसके तुरंत बाद इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने गढ़वा उपायुक्त को निर्देशित कर तुरंत मदद करने को कहा ।

 उन्होंने लिखा कि “भोलाराम जी को अवश्य मदद करें। जनहित ही हेमंत सरकार की प्राथमिकता है।”

 भोलाराम का कहना है कि यदि उन्हें बैटरी चालित ट्राइसाइकिल मिल जाए तो उनकी दिक्कतें काफी कम हो जाएंगी और वे आसानी से अपने काम के स्थान तक जा सकेंगे। इसी मांग को लेकर वे लगातार प्रशासन और सरकार से गुहार लगा रहे हैं।


ग्रामीणों को उम्मीद स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि भोलाराम की स्थिति दयनीय है और सरकार व प्रशासन को जल्द से जल्द उनकी सहायता करनी चाहिए। ग्रामीणों का विश्वास है कि सोशल मीडिया पर आवाज़ उठने और नेताओं द्वारा पहल करने के बाद अब प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा।

भोला राम ने कहा कि पूर्व में भी समाजसेवी शशांक शेखर ने पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता से आग्रह करके मेरे बेहतर इलाज के लिए रिम्स में इलाज करवाया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post