संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11 GROUP:-गया, 26/9/ 2025, को पितृपक्ष मेला 2025 के सफल आयोजन को लेकर आज जनपद पदाधिकारी गयाजी शशांक शुभंकर ने पितृपक्ष मेला में निस्वार्थ भाव से तीर्थ यात्रियों को सेवा करने यथा यात्रियों को कतारबद्ध लाइन में लगाने, बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को व्हीलचेयर के माध्यम से उन्हें मंदिर दर्शन कराने, संकीर्ण गलियों में लोगों को मदद कराने, मंदिर प्रांगण में बुजुर्ग यात्रियों को दर्शन कराने, खोया पाया सेल के माध्यम से बिछड़े तीर्थ यात्रियों को उनके अपने परिजन से मिलवाने, इसके अलावा नियंत्रण कक्ष में लोगों की सहायता में जुटे सभी स्कूली बच्चों, कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एनसीसी 6th बटालियन, एनसीसी 27th बिहार बटालियन, भारत स्काउट एंड गाइड, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड,NSS गया कॉलेज, NSS अनुग्रह कॉलेज,NSS जगजीवन कॉलेज, गैलेंट इंडिया फाउंडेशन, NKY, युवा भारत सहित अन्य लोगो ने अपनी सेवा देने वाले छात्र-छात्राओं, स्कूली शिक्षकों को आज प्रशासनिक पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि पितृपक्ष मेले के अवसर पर आप सबों ने जो यात्रियों को सेवा किया है वह काबिले तारीफ है।
आप सभी वालंटियर ने काफी बढ़-चढ़कर यात्रियों को मदद किया है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में पूरी तन्मयता के साथ आप सभी ने लगातार यात्रियों को मदद करने का कार्य किया है। कंट्रोल रूम में एक-एक समस्या को सुनकर उसका निवारण करवाया जा रहा था, यह भी काफी काबिले तारीफ है। व्हीलचेयर में जो वॉलिंटियर्स काम किए हैं वह काफी सेवा का काम है। गेट से लेकर के अंदर ले आना व्हीलचेयर पर दिव्यांग वृद्ध जनों को बैठा कर उन्हें मंदिर दर्शन कराना घाट तक ले जाना, यह काफी अच्छा काम हुआ है। इसके अलावा खोया पाया सेल ने भी काफी उत्कृष्ट काम किया है खोया पाया काउंटर से खोये यात्रियों को उनके परिजनों से मिलने का काम करवाया है।आप सभी ने जो काम किया है इससे गया जी का नाम और रोशन हुआ है। इन्हीं सब परिणाम के कारण लोग देश-विदेश में गया जी को और काफी रिस्पेक्ट के साथ देखते हैं। पितृपक्ष मेला काफी आस्था का मेला है। बाकी मेले में लोग फिरने जाते हैं, कुछ मेले में पूण्य कमाने जाते हैं या अन्य कामों से जाते हैं। पितृपक्ष मेला मात्र एक ऐसा मिला है जो अपने पूर्वजों के तर्पण हेतु यहां आते हैं, इसका अलग महत्तम है। आप सभी के प्रयास से गया जिले का काफी अच्छा मैसेज गया है दूसरे राज्यों में, कि यहां लोग पूरी सेवा भाव मे यात्रियों को मदद करते हैं। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी से यही उम्मीद है कि आगे भी आप सभी सेवा भाव बनाए रखें।
