गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गाड़ा खुर्द में पदस्थापित ग्राम रोजगार सेवक मनोज कुमार के उपर 40 हजार रुपए लिए जाने का आरोप लगाया गया है। आरोपी खोनहर गांव निवासी सुमेर कुमार साह ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय को एक लिखित आवेदन दे कर इंसाफ की गुहार लगाई है जिसमें सुमेर कुमार शाह पिता श्री कामेश साह ग्राम खोनहर, पंचायत बलीगढ़, प्रखंड केतार निवासी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि मनोज कुमार जब केतार प्रखंड के बीपीओ सह बलीगढ़ पंचायत के रोजगार सेवक थे,उसी दौरान मनोज कुमार कुआं और तालाब निर्माण कार्य करवाने के ऐवज में 43 हजार रुपए लेकर रानी देवी के नाम पर केवल वर्क कोड बनाते हुए ठगने का काम किया हैं। उसके कुछ दिन बाद हमने कहा कि काम नहीं हो रहा है तो मेरा पैसा लौटाईए तो मनोज कुमार ने 3 हजार रुपए तुरंत वापस कर दिए। और उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर 40 हजार रुपए वापस कर दूंगा। उसके कुछ दिन बाद ही मनोज कुमार का कांडी प्रखंड में स्थानांतरण हो गया। कांडी आकर फिर से मुलाकात किये और पैसा दिजिए तो वह बोले की एक सप्ताह और रुक जाइए इसी तरह मुझे टालमटोल एक वर्ष से कर रहे हैं। जो मैं तंग और परेशान होकर आवेदन दे रहा हूं। वहीं सुमेर कुमार ने निवेदन करते हुए कहा है कि जांच पड़ताल करते हुए मेरा पैसा दिलवाने का कृपा किया जाए।
इधर इस संबंध में ग्राम रोजगार सेवक मनोज कुमार ने कहा कि वैसा कोई मामला नहीं है मुझ पर गलत आरोप लगाया जा रहा है।

