ATH NEWS 11:-हरखपुर महरौडा स्थित अपना हॉस्पिटल को बिना पंजीकरण के संचालित होने के कारण सील किया गया। जगदीश प्रसाद सोनी की शिकायत पर, गौरीगंज बाजार (निकट कल्यानपुर सोरांव) स्थित विवेक मेडिकल क्लीनिक का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहाँ संचालक टीम को देखते ही लापता हो गया, परिणामस्वरूप क्लीनिक को सील कर दिया गया। अंत में, विकास पटेल की शिकायत पर न्यू प्रीती हॉस्पिटल ददौली, लकमंडी, मऊआइमा का निरीक्षण किया गया, जहाँ हॉस्पिटल के अंदर संचालित अनाधिकृत पैथालॉजी को सील किया गया और नवीनीकरण के बिना संचालन पाए जाने पर हॉस्पिटल के ओ0टी0, ओ0पी0डी0 चैम्बर सील करते हुए पंजीकरण निलंबित कर दिया गया।
