ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सासाराम आरा रेल खण्ड नोखा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत.

 



रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


नोखा/रोहतास:-आज दिनांक 2 सितंबर 2025 दिन मंगलवार को जिले के नोखा थाना क्षेत्र के कोन और दोन गांव के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हालांकि इसे आत्महत्या भी बताया जा रहा है। मृतक की पहचान नोखा थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय शिवकुमार पाल के पुत्र नीरज कुमार पाल के रूप में की गई। बताया जाता है कि आरा-सासाराम रेललाइन पर नोखा रेलवे स्टेशन के समीप सासाराम की ओर बढ़ रही ट्रेन के सामने अचानक युवक आ गया, जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद शव बुरी तरह से कट-छटकर रेल पटरी पर बिखरा पड़ा था। सूचना पर पहुंची आरपीएफ और थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post