ATH NEWS 11:-आज दिनाँक 13.09.25 की रात्रि में आरपीएफ़ सासाराम के क्षेत्राधिकार अंतर्गत स्टेशन के आउटर पर अर्धनिर्मित केबिन में कार्य करनें वाले सिग्नल के तारों को काट कर चोरी कर ले जाने वाले एक व्यक्ति को आरपीएफ़ सासाराम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।विगत कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि रेलवे में होने वाले नए कार्यो के लिए लिये लगने वाले केबल तार की चोरी की जा रही है।ऊक्त सूचना के सत्यापन उपरांत निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में अवर निरीक्षक दीपेंद्र सिंह राणावत ,सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार चौधरी ,आरक्षी सौरभ कुमार, आरक्षी वी के सिंह एवम आरक्षी नजीत कुमार भारती द्वारा ऊक्त अर्धनिर्मित केबिन के चारों तरफ घेराबंदी कर अर्धरात्रि में निरंजन राम निवासी कुदरा को केबल तार के साथ पकड़ा गया।जिसके बिरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम में मामला पंजीकृत कर मानिनिय न्यायालय गया को अग्रसारित किया गया।
