ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बाईक और मालवाहक टैम्पो मे जोरदार टक्कर बाइक चालक सहित दो की मौत दो घायल.

 



महाराजगंज:-थाना क्षेत्र घुघली अंतर्गत शिकारपुर–सिंदुरिया मार्ग पर ग्राम बल्लोखास–परसा गिदही मोड़ के निकट सडक दुर्घटना हुयी है। इस सूचना पर मैं थानाध्यक्ष मय हलका प्रभारी उपनिरीक्षक हरि प्रकाश यादव व हमराहियों के मौके पर पहुंचा तो  ज्ञात हुआ कि एक ऑटो शिकारपुर से सिंदुरिया की तरफ जा रहा था। सामने से (सिंदुरिया से शिकारपुर की तरफ) एक मोटरसाईकिल आ रही थी। बाइक के बचाने के चक्कर में टैम्पो बिजली के पोल से टकराई जिससे बिजली का खंभा टूट गया। बाइक चालक सत्यम चौहान पुत्र भृगुनाथ चौहान उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम पिंडरा टोला गोपाल थाना हाटा जनपद कुशीनगर थे। उनके साथ मोटरसाइकिल पर कुंती देवी पत्नी सत्यम उम्र करीब 28 वर्ष निवासी उपरोक्त व नीतू पत्नी दीपक चौहान निवासी रामपुर मीर थाना सिंदुरिया जनपद महराजगंज उम्र करीब 35 वर्ष व अभी पुत्र दीपक चौहान उम्र करीब 2 वर्ष निवासी उपरोक्त सवार थे। ग्राम बल्लोखास में परसा गिदही मोड पर उक्त ऑटो और मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। बाईक यूपी 57बी पी 6329 और टैम्पो यूपी 53एल टी 1194 आपस मे के टक्कर में बाईक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई।घटना में ऑटो चालक को हल्की फुल्की चोट आई जिसे सीएचसी घुघली भेजा गया और बाइक सवार अभी , कुंती और नीतू उपरोक्त को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल महराजगंज भेजा गया जहां जांच उपरांत  अभी पुत्र दीपक चौहान उपरोक्त को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायल कुंती पत्नी सत्यम, नीतू पत्नी दीपक का उपचार जिला अस्पताल महराजगंज में चल रहा है, दोनों की स्थिति सामान्य है। वाहन दुर्घटना में क्षतिग्रस्त ऑटो और मोटरसाइकिल को पुलिस कब्जे में लिया गया।मृतक सत्यम को  पंचायतनामा की कार्रवाई कर मर्चरी हाऊस भेजा गया। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। प्रकरण में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं है।

            प्रभारी महराजगंज 

                कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post