ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हरिहरगंज प्रखंड सभागार भवन में औरंगाबाद और पलामू जिले को संयुक्त बैठक किया गया।




मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद।19/09/2025 को बिहार के औरंगाबाद जिले के अन्तर्राज्जीय सीमा हरिहरगंज प्रखंड के बहुद्देशीय सभागार भवन में आयोजित होने वाले संयुक्त बैठक किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पलामू उपायुक्त समीरा एस ने किया। यह बैठक लगभग दो घंटे तक चला। इस बैठक के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव किस प्रकार शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाये,इसी मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया।अन्तर्राज्जीय चेक पोस्ट पर लगातार सघन जांच अभियान चलाया जाये। क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाकर अपराधियों, उग्रवादियों, शराब तस्करों, हथियार तस्करों पर अंकुश लगाया जाये। औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल और पलामू पुलिस अधीक्षक रश्मि रमेशन संयुक्त रुप से ब्यान दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार से गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पलामू उपायुक्त समीरा एस ने संयुक्त रूप अपने अपने ब्यान दिया कि विधी व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारी औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल, उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद, एसडीएम संतन कुमार सिंह, पलामू उपायुक्त समीरा एस, पलामू पुलिस अधीक्षक रश्मि रमेशन, औरंगाबाद एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय, सर्किल इंस्पेक्टर कुटुंबा अजय कुमार, अम्बा थानाध्यक्ष राहुल राज,ढीबरा थानाध्यक्ष रीतेश उपाध्याय, कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम, नबीनगर थानाध्यक्ष मृत्यंजय कुमार उपाध्याय, टंडवा थानाध्यक्ष, हरिहरगंज थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर चंदन कुमार वैगरह बैठक में शामिल हुए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post