थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट.
ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ :-बस्ती जिले के थाना लालगंज के विकास खण्ड कुदरहा ब्लॉक ग्राम पंचायत बगही का मामला है।
बस्ती जिले के विकास खण्ड कुदरहा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बगही के ग्रामीणों ने निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए मौजूदा बीएलओ को बदलने की मांग की है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान बीएलओ रामगोपाल ग्राम प्रधान कमलावती के पति रामसिंह के सगे भाई है। इससे आगामी पंचायत चुनाव में पारदर्शिता व निष्पक्षता प्रभावित होने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीते 3 सितंबर व 9 सितंबर को सदर डीएम व एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा गया था।
जिसमें एस डी यम ने साफ मना कर दिया की अभी साल भर नहीं बदला जायेगा जो करना हो वो कर लो वहाँ माहजूद थाना लालगंज के पत्रकार से इस तरह के बात बोल दिए एस डी यम साहब जिले के जिम्मेदार अधिकारी एस डी यम साहब जब भ्राष्टाचार्य करने लगे है तो ग्राम पंचायत बगही के ग्रामीणों कोभ्राष्टाचार्य रोकने का आशा छोड़ चुके
वही पर सवाल खड़ा होता है की जब जिले के जिम्मेदार अधिकारी हीभ्राष्टाचार्य करने लगे हो तो और कर्मचारी क्या करेंगे और ब्लॉक के भ्राष्टाचार्य कैसे हटाएंगे ।एस डी यम को शिकायत पत्र देते समय माहजूद लोग जैसे सुरेन्दर कुमार,महेंद्र कुमार,राजकुमार, अनिल कुमार, राजू चौरसिया, गुलाबचंद विजय कुमार, रामजीत चौधरी, चंदू, उमेश चौधरी, पारस, रमेश, मयाराम, दीपक चौधरी, मौलाहु चौधरी, रंजीत चौधरी, वीरेंदर कुमार, अजीत कुमार, प्रदीप कुमार, महेन्थ, श्यामू राम गौतम,राघव राम, सुनील कुमार, संदीप कुमार जैसे सैकड़ो की संख्या में अन्य ग्रामीण और मौजूद रहे।
