ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डॉ के लापरवाही से नवजात शिशु एवं मां दोनों की गई जान और मुआबजे के नाम पर हुई जालसाजी।

 



मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 19/09/2025 डॉ लालसा सिन्हा की एक निजी अस्पताल में पूर्व एक नवजात शिशु एवं मां डाॅ के लापरवाही से जान चली गई। घटना के बाद परिजनों ने डाॅ पर दबाव बनाया उसके बाद जनप्रतिनिधि विशेषकर नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह के द्वारा मध्यस्थता कर परिजनों को मुआवजा के मांग पर राजी कर लिया गया। लेकिन अब शुरू हुआ जालसाजी का खेल, डॉ के द्वारा तेईस लाख रुपए के बाउंस चेक दिया गया। पुनः जब परिजन को पता चला कि चेक बाउंस हैं तो पुनः डॉ से मिलकर बात रखना चाहा लेकिन डाॅ इनलोगों को डांटकर भगा दिया। परिजन नबीनगर प्रखंड के माली थाना अंतर्गत शाहपुर गांव के महिला थी। आज मृतक परिवार के साथ नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने औरंगाबाद के रमेश चौक धरणा दिया। और डॉ लालसा सिन्हा पर अपराधिक मुकदमा दर्ज करने के मांग किया। नबीनगर विधायक ने जिला पदाधिकारी से मांगा करते हुए कहा कि तत्काल डाॅ के हास्पिटल सील किया जाए और डॉ पर कानूनी कार्रवाई किया जाये। मृतक के आश्रितों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए। औरंगाबाद रमेश चौक पर धरणा देने वाले जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण नबीनगर विधायक विजय कुमार सिंह,रिसीयप मुखिया प्रतिनिधि श्यामचन्द्र यादव उर्फ पुट्टु यादव, सोरी पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव इत्यादि।

Post a Comment

Previous Post Next Post