ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा विद्यालय में मध्याह्न भोजन का औचक निरीक्षण किया गया।

 



मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद।आज दिनांक 24 सितंबर, 2025 को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री (भा.प्र.से.) द्वारा देव प्रखंड उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुलारे में मिड डे मील कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों से मिड डे मील की गुणवत्ता, पोषण मूल्य, मात्रा एवं वितरण की समयबद्धता के बारे में प्रत्यक्ष रूप से जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान बच्चों ने मिड डे मील की गुणवत्ता और स्वाद की सराहना की तथा कुछ सुझाव भी दिए। जिलाधिकारी ने बच्चों की प्रतिक्रिया को महत्व देते हुए संबंधित विद्यालय प्रबंधन को इस कार्यक्रम की गुणवत्ता एवं पोषण मानकों को उच्चतम स्तर पर बनाए रखने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि मिड डे मील योजना का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार करना है, इसलिए इसका प्रभावी क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्कूल के व्यवस्थाओं, साफ-सफाई एवं भोजन वितरण प्रक्रिया का भी अवलोकन किया और आवश्यक सुधार हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में मिड डे मील की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post