डेहरी से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11:-आर एस के पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में आज गुरुवार को परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तरम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का आगमन हो रहा है। इस संबंध में विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह ने बताया कि सरस्वती जी महाराज का बिहार राज्य में सनातन की मूल वेदलक्षणा गो माता को राष्ट्र माता की प्रतिष्ठा अभियान के अंतर्गत गुरुवार संध्या रोहतास जिले में आगमन हो रहा है। गुरुवार रात्रि विश्राम जिले के डेहरी /बस्तीपुर आर एस के विद्यालय परिसर में होगा। वहीं 26 सितंबर 2025 शुक्रवार को मध्यान्ह 12 बजे से 2 बजे तक उनका पादुका पूजन तथा स्वागत सह अभिनंदन तथा आशीर्वचन कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जगतगुरु सरस्वती जी महाराज के अनुयायी, भक्त एवं सनातन श्रद्धालु भक्त सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।
