महाराजगंज:-परतावल चौराहे पर सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे हुई बाइक चोरी की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात पुलिस चौकी के पास चौराहे पर हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक, बाइक मालिक गोविंद नित्य की भांति अपनी बैक सड़क किनारे रखते थे। इस बीच अज्ञात चोर मौका पाकर दो बाइक सवार आए और बैक लेकर फरार हो गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर की तस्वीर साफ कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस चौकी के पास ही चोरी हो सकती है तो बाकी जगह सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जाए। इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.