ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड में सारी पंचायत के अंतर्गत आयोजित टूर्नामेंट में हुलसम टीम के द्वारा हुई बड़ी जीत।

 



छतरपुर पलामू से मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट ।


पलामू जिले का छतरपुर प्रखंड में चराई पंचायत में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न टीमों ने  भाग लिये और पूरी मैंच का सातवां लिंग मैच हुलसम टाइगर फुटबॉल क्लब बनाम यमूना फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें दिनांक 30.8.2025 को संध्या तक दोनों टीमों ने एक-एक गोल से  बराबरी में थी् इसके बाद शाम के वजह से मैच को रोक दिया गया और कोई निर्णय नहीं हुआ। टूर्नामेंट का  आयोजित कर्ताओं द्वारा दूसरे दिन मैच खिलाने का निर्णय किया और हुलसम टाइगर फुटबॉल क्लब बनाम यमूना फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया जिसमें हुलसम के द्वारा लगातार आपने बढ़त बनाते हुए सात एक से बहुत बड़ा जीत हासिल किया जिसमें हुलसम के द्वारा सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्रदीप सिंह को मैं और द मैच घोषित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post