गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया यात्री सेड से भवनाथपुर प्रखण्ड के मगरदह तक पीडब्ल्यूडी अंतर्गत सड़क का निर्माण होगा। विश्रामपुर-मझिआंव विधान सभा के विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में कही। विधायक सह अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पर्यटन सह सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल के प्रांगण में एक आम बैठक की गई। जिसमें विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रसिद्ध पर्यटन सह धार्मिक स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल न केवल क्षेत्र का गौरव है, बल्कि पूरे झारखंड की धरोहर माना जाता है। प्रतिदिन यहाँ दूर-दराज़ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक पहुँचकर मां सतबहिनी का आशीर्वाद लेते हैं, और प्राकृतिक छटा का आनंद उठाते हैं।
विधायक ने कहा कि “सतबहिनी झरना हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। यह स्थान धार्मिक दृष्टि से जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही पर्यटन की दृष्टि से भी। साथ ही उन्होंने कहा कि छठ पर्व करने यहां दूसरे प्रदेश से भी आते हैं और छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है, और इस वर्ष और बेहतर तरीके से व्यवस्था किया जाएगा। हमारा संकल्प है कि इस तीर्थ स्थल का व्यापक विकास हो, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएँ मिले, और यह स्थल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए।” उन्होंने कहा कि सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर निर्माण हो रहे 11 दुकानों को आगामी महायज्ञ से पूर्व पूरा कर दुकानदारों को हैंडओवर कर दिया जाएगा।
विधायक ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा की तीर्थ क्षेत्र की साफ-सफाई, सड़क, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की सुविधा एवं पर्यटन विकास की योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता के सहयोग और आशीर्वाद से सतबहिनी झरना आने वाले समय में और भी भव्य व आकर्षक स्वरूप लेगा। वहीं थाना प्रभारी को कहा कि क्षेत्र में बराबर पुलिसिंग गस्ती करते रहें, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रहे।
वहीं विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री राहत कोष के संबंध में कहा कि मैंने मुख्यमंत्री राहत कोष से कांडी प्रखंड के रतनगढ़ गांव निवासी विवेक कुमार सिंह पिता अनिल कुमार सिंह ,मझिआंव प्रखंड अंतर्गत घुरुआ कला गांव निवासी शेख नसीम पिता शेख अब्दुल्ला अहर तथा ऊंटारी प्रखंड अंतर्गत दरूआ गांव निवासी कृष्णा चौधरी पिता चंद्रदेव चौधरी को आर्थिक सहयोग राशि (50-50 हजार रुपए) का चेक सौंपा।
इस सहायता राशि का उद्देश्य सभी लाचार व्यक्तियों के उपचार में आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बहुत - बहुत आभार।
साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जिस तरह से क्षेत्र के लोगों को सेवा करते आ रहा हूं मैं निरंतर उसी तरह से सेवा करता रहूंगा और क्षेत्र को हर संभव विकसित करूंगा।
वहीं मौके पर कांडी थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक आलम, सचिव पंडित मुरलीधर मिश्रा, संत हरिदास,सुदर्शन तिवारी, गोरख सिंह, शंभू सिंह, रघुनंदन राम , दिलीप पांडे, ध्रुव पांडे, विभूति नारायण दुबे, अखिलेश गुप्ता ,सुखदेव साव,निरंजन सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।
