गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड के राजकीय कृत उच्च प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी के सभागार में गुरुवार को शिक्षक एवं अभिभावकों के बीच बैठक किया गया। बैठक कि अध्यझता विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष अशोक प्रसाद के द्वारा किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श करते हुए आपस में सहमति जताई गई। मौके पर उपस्थित अभिभावकों को प्रधानाध्यापक ने कहा कि अभिभावक अपने अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्प्रेरित करें सभी बच्चे सह समय विद्यालय में आकर शिक्षा दीक्षा ग्रहण करें बच्चों की साफ-सफाई तथा अपनी अपनी पोशाक में आएं, साथ ही कई पीटीएम में अभिभावक अधिक संख्या में सामिल हो विद्यार्थियों का सभी स्तर से निरीक्षण शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों के द्वारा किया जाए। मौके पर उपस्थित शिव सिंह, आबिद खलीफा,राजेश प्रसाद, एजाज खान, सुमेर राम,पारस पाल, जयप्रकाश,उदय पाल, कुन्ती देवी ने अपने अपने सुझाव एक दूसरे को दिया।
