ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कुदरहा शंकरपुर विद्युत फीडर पर धूम धाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा , विद्युत कर्मियों ने ली ईमानदारी से कार्य करने की शपथ.




थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट। 



ATH NEWS 11 GROUP  LALGANJ :-लालगंज थाना क्षेत्र केविकास खण्ड कुदरहा के कुदरहा शंकरपुर विद्युत फीडर पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी विद्युत कर्मी और जेई मनीष कुमार सिंह की देखरेख में यह पूजा संपन्न हुई। पूजा के दौरान, जेई मनीष कुमार सिंह  ने सभी विद्युत कर्मियों से क्षेत्र में ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ लेने का आग्रह किया। सभी कर्मियों ने शपथ ग्रहण करते हुए कहा कि वे विद्युत संबंधी सभी कार्यों को पूरी कर्मठता और ईमानदारी से करेंगे। इस आयोजन में विद्युत कर्मी धर्मदेव, घनश्याम, विजय , जसवंत सिंह, मनोज, सतेंद्र इरशाद, पप्पू, पवन कुमार, कुलदीप, मयाराम, विश्वकर्मा पूजा में समलित सहित कई अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post