ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी बाजार में विधायक नरेश प्रसाद सिंह की हो रही है जय-जयकार आखिर क्यों आइए जानते खबर के माध्यम से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी  प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने  कांडी मुख्य बाजार में निर्माण हो रहे सड़क का निरीक्षण किया। कांडी कर्पूरी चौक से मझिगांवा होते भवनाथपुर को जोड़ने वाली सड़क में कांडी बाजार में जो पीसीसी सड़क निर्माण काम किया जा रहा है बीडीओ ने निरीक्षण करते हुए  कहा कि जो सड़क  बन रहा उस में आप सभी जनता मिल कर इसको  बनने दें, अगर कोई भी व्यक्ति इस सड़क निर्माण में  बांधा उत्पन्न करता है तो उसके ऊपर सीधे करवाई किया जाएगा । बीडीओ ने कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कांडी बाजार का जो नारकीय स्थिति बनी थी  जिसको लेकर विधायक  ने अथक प्रयास कर यहां की जनता को यह एक बड़ी सौगात दिया है। इस लिए आप सभी जनता को विधायक जी को धन्यवाद देना चाहीए क्योंकि उन्होंने यह कहा था कि कांडी वासियों को मै नारकीय हालात से मुक्त कराकर ही दम लुंगा जों उन्होंने आपके बीच कार्य कर दिखा दिया।  वहीं कांडी मुखिया विजय राम ने कहा कि इस कार्य के लिए वर्तमान विधायक जी को मैं कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ क्योंकि मैंने एक आवेदन बना कर माननीय विधायक जी को दिया था। मैं अनुरोध किया था कि कांडी  वासियों को जो नारकीय जीवन  बिता रहें हैं  हम सभी बाजार वासियों को इससे निजात दिलाने का काम किया जाए। इस कार्य के लिए कांडी वासी विधायक जी को धन्यवाद  कर रहे हैं जो सबसे बड़ी समस्या बाजार की गंदगी से आज  हम सभी को निजात मिली है। उन्हीं के अथक प्रयास से काम जारी है। इस बाजार क्षेत्र में इस कदर गंदगी व पानी भरा रहता था कि कोई व्यक्ति इधर आना नही चाहता था आज सड़क बन जाने से देखिए बाजार में लोगों की भीड़ लग रही है। पूर्व कांडी मुखिया के द्वारा यह बताया जाता है कि मैं बात कर काम को चालू कारया हूं तो यह कहना सरासर ग़लत है क्योंकि विधायक जी के द्वारा ही इस नेक काम को चालू कराया गया है अगर कोई अफवाह फैलाता है तो हम काम को चालू कराएं है तो इस प्रकार से अफवाह न फैलाएं क्योंकि कांडी की जनता सब जानती है कि माननीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह जी के अथक प्रयास का फल है इस लिए विधायक जी को कोटि कोटि प्रणाम करता हूं।मौके पर रोजगार सेवक नरेंद्र सिंह, युवा समाजसेवी बाबू खान, सुनील प्रसाद, श्रवण चंद्रवंशी, रूपेश ठाकुर, मणिकांत सिंह, श्रवण साह, पप्पू गुप्ता, बलराम सोनी, संतोष गुप्ता सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post