रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।
बक्सर :-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव गांव से शनिवार सुबह लापता हुए किशोर का शव रविवार की देर शाम शहर के शांतिनगर पुल के समीप मिला। मृतक की पहचान नदांव निवासी राजू लाल के इकलौते पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।
मिली जानकारी के अनुसार, राजू लाल की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। राजू लाल फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। सन्नी कुमार जगदीशपुर सरकारी स्कूल में पढ़ाई करता था। शनिवार की सुबह वह घर से निकला, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों और ग्रामीणों ने रातभर खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को परिजन थाने में सूचना देने जा ही रहे थे कि शांतिनगर पुल के पास शव मिलने की खबर मिली।
शव की पहचान होते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। ग्रामीणों ने उन्हें किसी तरह संभाला। सन्नी अपने पिता का इकलौता बेटा था, जिससे पूरे गांव की आंखें नम हो गईं।
हत्या का अंदेशा, पुलिस डूबने से मौत बता रही :
ग्रामीणों का कहना है कि किशोर की गला दबाकर हत्या की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का लग रहा है। टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।