गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड कार्यालय पर भाजपाइयों ने गुरुवार को एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान हेमंत सोरेन हाय-हाय, अपनी मनमानी बंद करो जैसे कई नारे भी लगाए गए। वहीं भाजपाइयों ने महामहिम राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय को एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जांच करने व नगड़ी के रैयतों को रिम्स दो के नाम पर छीनी जा रही जमीन किसानों को वापस दिलाने, यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाते हुए यूरिया खाद किसानों को अविलम्ब व्यवस्था कराने, लगातार बारिश से किसानों के फसल नष्ट व पशु के चार की व्यवस्था शीघ्र कराने, कांडी प्रखंड में सभी जर्जर सड़क की यथाशीघ्र मरम्मती कराने, धान क्रय किसानों के बकाया राशि का भुगतान कराने, प्रखंड व ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में अविलम्ब डॉक्टरों की व बुनियादी सुविधाओं को यथाशीघ्र सुदृढ़ कराने, किसानों को बिजली व तार-पोल की व्यवस्था कराने, मनरेगा मजदूरों के पलायन पर रोक लगाने, कांडी प्रखंड के सभी विद्यालयों व जमा दो विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए भाषा वार शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने व वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन का भुगतान कराने एवं प्रधानमंत्री, अबुआ आवास में हो रहे अवैध विचौलियों के माध्यम से पैसों की उगाही पर रोक लगाने की मांग शामिल है। मांगपत्र देने वालों में कांडी मंडल अध्यक्ष शशिरंजन दुबे, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलला दुबे, विनोद प्रसाद, सीताराम तिवारी, ललन पासवान, विनोद बिहारी द्विवेदी, निर्मल विश्वकर्मा, संतोष सिंह, दिलीप सिंह सहित अन्य भाजपाइयों का भी नाम शामिल है।
