ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

डिजिटल क्राप सर्वे के विरुद्ध पंचायत सहायकों का प्रदर्शन.

 

थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट



ATHNEWS 11 GROUP THANA LALGANJ :

कुदरहा, वस्तीः खंड विकास कार्यालय पर गुरुवार को ब्लाक अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में पंचायत सहायकों ने डिजिटल क्राप सर्वे के विरोध में खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज को ज्ञापन सौंपा।


ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि डिजिटल क्राप सर्वे का कार्य लेखपालों की जिम्मेदारी है, लेकिन उन पर दबाव डालकर अन्य लोगों से यह कराया जा रहा है। इन लोगों के पास आवश्यक संसाधन नहीं हैं। इस कार्य मौसम में खेतों में विषैले जीव जंतु सक्रिय हैं, जिससे अनहोनी की आशंका है। यदि किसी के साथ दुर्घटना होती है, तो परिवार को 10 लाख रुपये और सरकारी नौकरी दी जाए। पंचायत के कार्यों में पूरा दिन लग जाता है, जिससे पंचायत सहायकों को समय नहीं मिल पाता। इसलिए उन्हें इस कार्य से मुक्त किया जाए। इस अवसर पर विवेक पाल, संदीप, दीपिका यादव, दुर्गावती, प्रीति दुबे सहित अन्य पंचायत सहायक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post