ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

माली रियासत की धरोहर रुपी तालाब को बचाने की मांग।

 

मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।



औरंगाबाद। आज दिनांक 12/09/2025 औरंगाबाद जिला नबीनगर प्रखंड के अंतर्गत माली रियासत का  ऐतिहासिक किला भले ही अब खंडहर में बदल चुका है, लेकिन वह तालाब जिसमें कभी रानी स्नान करती थीं, आज भी मौजूद है। नबीनगर प्रखंड के सभागार भवन में बीस सूत्री के बैठक में राहुल कुमार सिंह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर के युवा जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य ने जोरदार तरीके से माली रियासत का यह तालाब हमारी ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताते हुये मुद्दा को बीस सूत्री के सदन उठाया है।


20 सूत्री समिति की बैठक में हमने आवाज उठाया कि इस तालाब का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण तत्काल किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी अपने इतिहास और विरासत को देख सकें।राजाओं की यह धरोहर केवल माली गांव की नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र की शान है। अतः प्रशासन से मांग है कि इस तालाब का सौंदर्यीकरण शीघ्र किया जाए और इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाया जा सके।सभी इस मुद्दे को ऐतिहासिक धरोहर होने के चलते एकमत होकर इसका सौन्दर्यीकरण करने पर सहमति जतायी।

Post a Comment

Previous Post Next Post