गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत सोनपुरवा गाँव के नवडीहवा टोला के सामने बायीं बाँकी नहर वर्षा के पानी के दबाव से लगभग 20 फिट लम्बाई में टूट गया है।जिस कारण नहर का सारा पानी आगे न जाकर खेत में बह कर बर्बाद हो रहा है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त नहर लगभग एक महीना पूर्व ही बारीश के पानी के दबाव से टूट गया है।लेकिन अभी तक इसको ठीक करने के लिए कोई नही आया है।नहर का सारा पानी बिना उपयोग के बेकार में बह रहा है। उक्त नहर का पानी और आगे जाता तो किसानों के खेतों में सिंचाई का काम आता । महुली,पतीला,चोका ,मझिगांवा सहित कई अन्य गांवों के किसानों को लाभ होता।