महाराजगंज:-आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी महाराजगंज और पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के नेतृत्व में श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत परतावल बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम और एसपी ने बाजार में भ्रमण कर लोगों को शांति एवं सुरक्षा का संदेश दिया। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद कर शांति बनाए रखने की अपील की और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दी। पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश भी दिए।
त्यौहार के दृष्टिगत बाजार में पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है। इस दौरान पुलिस जवान पैदल गश्त कर सुरक्षा का एहसास दिलाते दिखे। स्थानीय व्यापारियों और आम जनता ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.