ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

साधन सहकारी समिति परसौना में सचिव की मनमानी से किसान परेशान.

 


 महराजगंज:-कोल्हुई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत साधन सहकारी समिति परसौना में खाद वितरण को लेकर भारी अनियमितता सामने आ रही है। किसानों का आरोप है कि समिति सचिव की मनमानी के कारण उन्हें खाद के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है, बावजूद इसके समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब किसान समिति पहुंचते हैं तो उन्हें तरह-तरह के बहाने बनाकर टरका दिया जाता है, जबकि बिचौलियों और तस्करों को उच्च दाम पर आसानी से खाद उपलब्ध करा दिया जाता है। इससे असली किसान दोहरी मार झेल रहे हैं।

इस अव्यवस्था से आक्रोशित किसानों ने जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पडेगा।

          प्रभारी महराजगंज 

            कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post