ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती थाना हरिहरगंज में पुलिस उप महानिरीक्षक के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया ।

 



मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 03/04/2025 बिहार  औरंगाबाद जिला के अम्बा और कुटुंबा थाना के सीमावर्ती पलामू के हरिहरगंज में पलामू रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक नौशाद आलम ने बुधवार को थाने का औचक निरीक्षण किया। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीआईजी नौशाद आलम ने दिशा निर्देश जारी किया कि औरंगाबाद जिले के पुलिस पदाधिकारी के साथ मिलकर क्षेत्र में संयुक्त कार्यवाही किया जाएगा। अंतर्राज्यीय सीमा पर सघन जांच चलाया जाएगा। शराब तस्कर, नक्सलियों एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार कारवाई के निर्देश दिया गया है। बिहार विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह से शांतिपुर्ण चुनाव संपन्न होना चाहिए। इसी क्रम में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों के निष्पादन में गति लाने व क्षेत्र में विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआइजी को थाना प्रभारी के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान डीआइजी ने थाने के सभी पदाधिकारी व जवानों का टर्न आउट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीआइजी ने थाना सिरिस्ता में संधारित अभिलेखों का अवलोकन करने पर सही पाया। उन्होंने कहा कि सरकार की पॉलिसी के कारण प्रेरित होकर जेजेएमपी सहित नक्सली संगठन से जुड़े लोग आत्म समर्पण कर रहे हैं।उन्होंने शेष बचे नक्सलियों से आत्म समर्पण कर मुख्य धारा में लौटने की अपील की। उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बॉर्डर सील तथा दोनों राज्यों के पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही। नशा के कारण सड़क दुर्घटना बढ़ रही है, इस पर नकेल लगाने का निर्देश दिया।वही थाना परिसर स्थित पुराने जर्जर भवन को हटाने के लिए एसपी को निर्देश देने की बात कही। आम जनता के शिकायतों का त्वरित समाधान करने, जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने, क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने का हिदायत दी।  इस मौके पर छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार, पीपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार, एसआइ धनंजय गोप, हेमंत बास्की, अविनाश कुमार, शेखर झा, संतोष कुमार, सुनील कुमार झा, सौरभ कुमार, एएसआइ अभय कुमार त्रिपाठी, मुन्ना राम, विनोद राय सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थें।

Post a Comment

Previous Post Next Post