ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

औरंगाबाद जिला स्वास्थ समिति एवं सोसिओ इकनोमिक एंड एजुकेशनल डेवलोपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के संयुक्त तत्वावधान में त्मबाकु मुक्त शिक्षण संस्थान (ToFEI) पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन।

 





मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। दिनांक 10/09/2025 जिला स्वास्थ समिति, ओरंगाबाद  एवं राज्य सरकार की तकनीकी सहयोगी संस्था सोशियो-इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के संयुक्त तत्वावधान में एक उन्मुखीकरण  एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन ओरंगाबाद  ने की।

कार्यक्रम में जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, डी.एस व अस्पताल प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को तंबाकू की लत से बचाना एवं तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर समाज में व्यापक जागरूकता फैलाना था। कार्यशाला में सीड्स के तकनीकी सहयोग से शिक्षको को   तंबाकू नियंत्रण अधिनियम (COTPA 2003) के विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा तम्बाकु मुक्त शिक्षण संस्थान और इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

सीड्स के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक सुदर्शन सिंह ने अपने पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण  के माध्यम से बताया कि बिहार में प्रतिदिन औसतन 440 बच्चे तंबाकू सेवन की शुरुआत करते हैं, जो अत्यंत चिंताजनक स्थिति है। उन्होंने COTPA - 2003 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जानकारी देते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे तंबाकू नियंत्रण अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के दौरान जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. रवि रंजन  ने कहा कि “तंबाकू को जड़ से समाप्त करने हेतु सामाजिक संस्थानों और आम जनता की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए इसे पंचायत स्तर तक ले जाने की जरूरत है।”

सिविल सर्जना महोदया  ने सभी से आह्वान किया कि जिले को "तंबाकू मुक्त जिला" बनाने के लिए एक जन-आंदोलन की शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि “हम सभी का कर्तव्य है कि हम बच्चों और युवाओं को इस घातक लत से दूर रखें ताकि एक बेहतर, स्वस्थ और उज्जवल भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।”

अंत में, जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. रवि रंजन ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में  SEEDS  सुनिल कु चैधारी, BIES के श्री चितरंजन सहाय, स्वर्ण विजय पांडे और आशीष सिंह कि भी उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post