ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शराब के नशे में पकड़े गए दो रोडवेज ड्राइवर —लगा ₹20,000 का जुर्माना, यातायात पुलिस की सख्त कार्रवाई.



महराजगंज:-जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस ने शनिवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा जनपद में “ऑपरेशन कार-ओ-बार” के तहत बस स्टैंड पर रोडवेज चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई।


जांच के दौरान दो रोडवेज ड्राइवर शराब के नशे में पाए गए। दोनों चालकों का मौके पर चालान किया गया और 20,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। पुलिस ने दोनों को आर्म रोडवेज के सुपुर्द करते हुए सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में शराब या किसी भी मादक पदार्थ के सेवन के बाद वाहन संचालन की स्थिति में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रभारी यातायात ने बताया कि यह अभियान आम जन की सुरक्षा के लिए लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं और अपनी तथा दूसरों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करें।दुर्घटनाओं पर अब पुलिस का शिकंजा, लापरवाह चालकों पर कड़ी कार्रवाई जारी।

      प्रभारी महराजगंज 

            कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post