सासाराम (रोहतास) स्थानीय पवित्र बंधन पैलेस में दुर्गा सप्तमी के अवसर पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन (नई दिल्ली) के जिला इकाई रोहतास एवं बेनोम डांस स्टूडियो के सहयोग से गरबा सह डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। नवरात्रि के पवन पर्व के दौरान मां शक्ति स्वरूपा दुर्गा माता के सम्मान में डांडिया नृत्य करने का यह पारंपरिक स्वरूप अति मनमोहक होता है जिसे ऊर्जा के अनंत श्रोत के रूप में देखा जाता है। इस अवसर पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन रोहतास के जिलाध्यक्ष इंजीनियर नवीन सिन्हा ने बताया कि सर्वप्रथम पूरे जिले में 2020 में प्रथम बार नवरात्रि में डांडिया नृत्य की परिकल्पना मेरे द्वारा कर इसका आयोजन कराया गया था जो बदस्तूर जारी है और आगे भी माता रानी का आशीर्वाद रहा तो जारी रहेगा। आज मेरे साथ कुछ अभिन्न मित्र भी इसमें अपनी सहभागिता दर्ज करते है l वैसे यह बात सबको विदित है कि इंजीनियर नवीन सिन्हा इस प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के लिए पूर्व से ही शहर में मशहूर है और इस कार्य में इनकी धर्मपत्नी प्रज्ञा सिन्हा जो मानवाधिकार के महिला संरक्षण प्रमुख हैं काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है।
