ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना ही हमारा उद्देश्य है - प्रेम प्रकाश चौधरी.



थाना लालगंज से रामजीत की रिपोर्ट।


ATH NEWS 11 GROUP LALGANJ कलवारी - भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत विकास खंड बहादुरपुर के ऐतिहासिक कौलेश्वरनाथ मंदिर परिसर में स्थित बारात घर में भाजपा कार्यकताओं के द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजीत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष लल्लू गिरी ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता रहे पूर्व मंडल अध्यक्ष रहे प्रेम प्रकाश चौधरी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया 


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रेम प्रकाश चौधरी ने कहा कि यदि हम देश में बनी वस्तुओं की  खरीद करेंगे तो इससे न केवल भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलेगा बल्कि देश आत्मनिर्भर की ओर से भी तेजी से अग्रसर होगा और भारत तभी शसक्त बनेगा जब हर नागरिक आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लेगा और देश में बनी वस्तुओं को अपनाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हर नागरिक को अपना अमूल्य  योगदान देना होगा देश के प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भरता बनाने के  लिए सपना देखा है। उसे साकार करने में देश की जनता का योगदान अहम होगा ।



इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष गुलाब चंद श्रीवास्तव, रमेश पांडेय, उमाशंकर ओझा, पवन कुमार चौरसिया, अखंड प्रताप सिंह, दिवाकर विक्रम सिंह, दिनेश चंद पांडेय, सचिन कन्नौजिया, दिवाकर विक्रम सिंह, राज कुमार अग्रहरि सहित अन्य कार्यकतागण भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post