ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

समाहरणालय सभागार में जनपद पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को ले कि एक समीक्षा बैठक।

 


मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।



औरंगाबाद।आज दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को समाहरणालय सभागार में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों की व्यापक समीक्षा हेतु एक उच्चस्तरीय बैठक किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी  श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में  बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्यों की समुचित तैयारी एवं आदर्श आचार संहिता लागू होने की स्थिति में किए जाने वाले आवश्यक कार्यों के संबंध में सभी पदाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।


जिलाधिकारी  द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, नगर निकाय पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले के अंतर्गत सभी सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स तथा अन्य प्रचार सामग्रियों को तत्काल हटवा दिया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी सार्वजनिक स्थल, भवन या बिजली के खंभों पर सरकारी या राजनीतिक विज्ञापन प्रदर्शित न रहे।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि आचार संहिता लागू होने के उपरांत प्रचार सामग्रियों को हटाने के कार्य की निगरानी हेतु विशेष निगरानी टीमों का गठन किया जाए, जो प्रतिदिन स्थल निरीक्षण कर अनुपालन की स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगी।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की तैनाती एवं अवसान स्थल की तैयारी, आवास व्यवस्था, परिवहन, संचार सुविधा एवं सुरक्षा प्रबंधन से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा की गई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं समयपूर्व पूर्ण कर ली जाएं , ताकि किसी प्रकार की प्रशासनिक कठिनाई न उत्पन्न हो।


इस अवसर पर जिलाधिकारी  द्वारा निर्वाचन से संबंधित सभी कोषांगों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। जिनमें नामावली कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, परिवहन कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग, आईटी कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, संचार कोषांग, स्वीप कोषांग कार्मिक कोषांग एवं अन्य शामिल थे।उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांग की कार्ययोजना तैयार कर निर्धारित समय-सीमा में निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यों की प्रगति पूर्णतः समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन कार्य जिला प्रशासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है तथा इस दिशा में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा।बैठक के समापन पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन जैसे दायित्वपूर्ण कार्य का निर्वहन टीम भावना, निष्ठा, तत्परता और पारस्परिक समन्वय से ही संभव है। अतः सभी पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ करें ताकि औरंगाबाद जिला में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 का आयोजन पूर्णतः शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके।


इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री,उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल,अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण)  जयप्रकाश नारायण, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन)  उपेंद्र पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post