श्रवण कुमार रवि थाना विश्रामपुर (पलामू) ।
एटीएच न्यूज़ 11:- पलामू जिला के विश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत घासीदाग पंचायत के अति सुदूरवर्ती गांव कौड़िया के बबलू कुमार को डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो गया। बबलू का नाम एमबीबीएस इंट्रेन्स एक्जामिनेशन के ओवर-ऑल रैंक मैरिट लिस्ट में आने के बाद उसने बड़ोदरा से मास्टर ऑफ डिग्री की भी उपाधि हासिल कर लिया। बबलू कुमार विश्रामपुर प्रखंड के कौड़िया गांव निवासी राम प्रसाद राम उर्फ ललन राम का पुत्र है। बबलू के दादा मानकी राम,पिता राम प्रसाद राम उर्फ ललन राम व माता बसंती देवी का सपना था कि बेटा डॉक्टर बन कर ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो की सेवा करे। बबलू अपने दादा और माता-पिता के सपने को साकार करने में जुट गया। हलाकि बबलू एक पैर से दिव्यांग होने के बाबजूद भी अपने मनोबल को टूटने नही दिया। उसने आत्मविश्वास के साथ कड़ी मेहनत व लगन के बाद एमबीबीएस इंट्रेन्स परीक्षा उतीर्ण कर लिया। ओवर-ऑल मैरिट लिस्ट में भी उसने वेहतर रैंक हासिल कर मास्टर ऑफ डिग्री की उपाधि हासिल किया है। बबलू की सफलता से उसके माँ-बाप सहित पूरे परिवार के सदस्यों के चेहरे पे मुस्कान छाई हुई है।
इतना ही नही बबलू की सफलता पर कौड़िया गांव सहित पूरे विश्रामपुर प्रखंड तथा पलामू जिलावासी गर्वान्वित है। बबलू कुमार ने बताया कि उनके दादा का सपना था कि मैं डॉक्टर बकर लोगो की सेवा करूं। डाक्टर के पढ़ाई में मेरे चाचा देव प्रसाद राम पूरे परिवार स्पॉट मिला आज उनका सपना साकार हो गया है। इधर बबलू को डॉक्टर बनने के बाद घर पहुंचते ही गांव के लोगो ने उन्हें बैड बाजा के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। साथ ही सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता आजाद समाज पार्टी के झारखंड प्रदेश महासचिव सिराज खान व संचालन प्रखंड अध्यक्ष देव प्रसाद राम ने किया। समारोह में लोगो ने बबलू को पुष्प-गुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर ललित राम,प्रवीण कुमार,श्याम सुंदर राम,संजय राम,चंद्रभूषण कुमार,डॉ वीरेंद्र कुमार,बैजनाथ राम,सगुनी राम,बिफन राम,महेंद्र राम,सुरेश राम,रविंद्र राम सहित कई लोग मौजूद थे।
