गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के अधौरा , डेवडिह गांव तहजीब का नजीर बन रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ईदगाह के निर्माण में पूर्व, वर्तमान हिंदू मुखिया की ओर से आर्थिक सहयोग किया जा रहा है। मस्जिद के मौलवी इमामुद्दीन खान ने बताया कि शिवपुर पंचायत के अधौरा गांव में ईद की नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह स्थल ठीक नहीं थी। इस गांव के लोगों को नमाज पढ़ने में काफी परेशानी आती थी। अभी मुखिया एवं जनसहयोग से ईदगाह का निर्माण कार्य चल रहा है। ईदगाह के निर्माण में हिंदू समुदाय के शिवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जयकिशुन राम एवं वर्तमान मुखिया सोनी देवी प्रतिनिधि अरुण राम , वार्ड सदस्य इसराइल अंसारी ,ग्रामीण अलीमुद्दीन अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी , सर्फुद्दीन अंसारी, शमशुद्दीन अंसारी,उस्मान अंसारी,आसमू अंसारी समेत अन्य का योगदान हैं। बता दें कि शिवपुर पंचायत के डेवडिह , अधौरा गांव में मुस्लिम समुदाय की सैकड़ो की आबादी है। अगले साल से मुस्लिम समुदाय के लोग ईद पर गांव के नव निर्मित ईदगाह पर नमाज अदा करेंगे।
इस दौरान मुखिया ने बताया कि सभी के सहयोग से ईंदगाह बनाई जा रही है। निर्माण कार्य की देख रेख मस्जिद के मौलवी इमामुद्दीन खान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ईदगाह के निर्माण में हिंदू-मुस्लिम की आपसी एकता का परिचय देखने मिला है।समाज में सभी जाति और धर्म के लोगों को मिलकर रहना चाहिए। यहीं भारतीय संस्कृति है। डेवडिहअधौरा गांव के लोगों ने आपसी प्रेम की अद्भु़त मिसाल पेश की है। इससे अन्य पंचायतों को सीख लेनी चाहिए।
