ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बस्ती में शमशान घाट से शव जब्त, लालगंज में अंतिम संस्कार से पहले पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा-पढ़े खबर क्यो?

 


थाना लालगंज से रामजीत चौधरी की रिपोर्ट।


ATH NEWS 11 GROUP THANA LALGANJ :

बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक शव को शमशान घाट से अंतिम संस्कार से ठीक पहले जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लालगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने यह कार्रवाई हत्या के संदेह के आधार पर की है।


पुलिस को डायल 112 के माध्यम से शिकायत मिली थी कि लालगंज घाट पर लाए गए शव की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। शिकायतकर्ता भानमती, जो मृतक कालीचरण की बहू हैं, ने आरोप लगाया कि उनके ससुर की हत्या की गई है।

सूचना मिलने पर लालगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार और महादेव चौकी इंचार्ज देवव्रत शर्मा ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शमशान घाट से शव को कब्जे में लिया और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए बस्ती रवाना किया।


थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शिकायत पत्र के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post