संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GROUP:- दिनांक 08/10/2025 को वादी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि इनके मोबाईल पर फोन आया कि इनके पुत्र का अपहरण कर लिया गया और फिरौती हेतु 01 लाख रुपया की मांग की गई। इस संबंध में बाराचट्टी थाना कांड संख्या-353/25, दिनांक 08/10/2025 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अपराधकर्मियों के त्वरित गिरफ्तारी एवं अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें बाराचट्टी थानाध्यक्ष, थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी तथा तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी को शामिल किया गया। विशेष टीम द्वारा त्वरित तकनीकी अनुसंधान, संभावित ठिकानों की पहचान, एवं गुप्त सूचना के आधार पर शोभ बाजार, हनुमान मंदिर के पास सघन छापामारी अभियान चलाया गया। परिणामस्वरूप अपहृत युवक को अपहरणकर्ताओं द्वारा भयवश मुक्त कर दिया गया। तत्पश्चात अपहृत युवक सोनु कुमार,पि० कमलेश यादव, सा० वलथर, थाना बाराचट्टी, जिला गया को बाराचट्टी थाना क्षेत्रान्तर्गत शोभ बाजार हनुमान मंदिर के पास से सकुशल बरामद किया गया, तथा इस कांड में संलिप्त तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। अपहृत युवक से संक्षिप्त पूछताछ एवं प्राप्त तथ्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि घटना प्रेम प्रसंग नियोजित थी, जिसमें कई लोगों की संलिप्तता रही है। कांड के अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता।
विकाश कुमार,पि० योगेन्द्र प्रसाद,
संदीप कुमार, पि० योगेन्द्र प्रसाद, दोनो सा० तेतरिया,काश्मीर कुमार,पि० दिनेश प्रसाद, सा० भागवती, सभी थाना बाराचट्टी, जिला गया।
