ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

महिला की छिनी गयी(आभूषण) लॉकेट कांड में शामिल एक अपराधकर्मी गिरफ्तार।

 



संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP:-दिनांक-08/10/2025 को चाकंद थाना के पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि चाकंद रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति, महिला के गले से लॉकेट झपट कर भाग रहा है। पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था, गया द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु थानाध्यक्ष चाकंद को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात् चाकंद थानाध्यक्ष एवं चाकंद थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी भाग रहे अपराधकर्मी की दिशा में पिछा करते हुए उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति का नाम व पता पुछने पर अपना नाम व पता राहुल माझी,पि० स्व० राजेश मांझी, सा० गया रेलवे स्टेशन स्थित झोपड़पट्टी, थाना डेल्हा, जिला गया बताया। पकड़ाए व्यक्ति का विधिवित तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में छीनी गई लॉकेट, एक चाकु एवं एक मोबाईल फोन बरामद किया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधी का मनोबल टूटेगा और क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किसी गिरोह से जुड़ा है या नहीं। इस संबंध में चाकंद थाना कांड संख्या-294/25, दिनांक 08/10/2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पकड़ाए व्यक्ति का अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा है।इस कांड में अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता के बारे में पता किया जा रहा है।



गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता।

राहुल माझी, पि० स्व० राजेश मांझी, सा० गया स्टेशन, थाना डेल्हा, जिला गया।

समान बारामद :-

लॉकेट- 01

चाकु 01

मोबाईलफोन- 01

Post a Comment

Previous Post Next Post