ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

एडीएम-एएसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा तक दिए सख्त निर्देश.

 



महराजगंज:- भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लक्ष्मीपुर देउरवा, परसा खुर्द और पचरुखिया जैसे संवेदनशील छठ घाटों पर रविवार को प्रशासनिक अमला सक्रिय  ने संयुक्त रूप से इन घाटों का निरीक्षण कर छठ पर्व की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के इंतजामों का जायजा लिया। एडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी की जाएं।

एएसपी ने पुलिस बल की तैनाती, यातायात नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो।


अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि छठ पर्व आस्था, अनुशासन और स्वच्छता का प्रतीक है। ऐसे में प्रशासन की प्राथमिकता है कि यह पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस बार की तैयारियां पिछले वर्षों की तुलना में अधिक व्यवस्थित और प्रभावी दिख रही हैं।

           प्रभारी महराजगंज 

               कैलाश सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post